आन्ध्र प्रदेश के अनन्तपुर जिले में सड़क दुर्घटना में 12 छात्रों सहित 14 लोगों की मौत

आन्ध्र प्रदेश के अनन्तपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में 12 छात्रों सहित चौदह लोगों की मौत हो गयी और सैंतालीस अन्य घायल हो गए। हादसा पेनुकोन्डा के पास राज्य परिवहन निगम की बस के खड्ड में गिर जाने से हुआ।
आठ से अधिक बच्चों सहित पन्द्रह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घायलों को हिन्दूपुर, पुट्टापार्थी और बंगलुरू के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। मुख्यमंत्री चन्द्रबाबू नायडू ने परिवहन मंत्री एस राघव राव सहित तीन मंत्रियों को बचाव कार्यों की निगरानी के लिए घटनास्थल पर जाने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पांच लाख रूपये और गंभीर रूप से घायल प्रत्येक व्यक्ति को दो लाख रूपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हादसे पर दु:ख व्यक्त किया और घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।