इस्लामिक स्टेट के एक कथित सदस्य हिरासत में

राष्ट्रीय जांच एजेंसी के अधिकारियों ने आज सवेरे मुम्बई हवाई अड्डे से इस्लामिक स्टेट के एक कथित सदस्य को हिरासत में लिया है। आरिफ माजिद महाराष्ट्र के उन चार युवकों
में से एक है जो छह महीने पहले इस आतंकवादी संगठन में शामिल हुए थे। अधिकारियों को सुराग मिला था कि आरिफ भारत वापस आ रहा है और मुम्बई हवाई अड्डे पर उतरेगा। आरिफ माजिद को नई दिल्ली में राष्ट्रीय जांच एजेंसी के हिरासत में भेज दिया गया है।