एन आई ए ने बर्द्धमान विस्फोट मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है।

पश्चिम बंगाल में राष्ट्रीय जांच एजेंसी – एन आई ए ने बर्द्धमान विस्फोट मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। कोलकाता में आज एनआईए की विशेष अदालत ने 21 आरोपियों के खिलाफ आतंकवादी अधिनियम, साजिश रचने, आतंकी प्रशिक्षण शिविर चलाने और इनके लिए रकम मुहैया कराने, शस्त्र और विस्फोटक रखने और विदेशी नागरिक अधिनियम तथा पासपोर्ट अधिनियम के अन्तर्गत अपराधों के लिए आरोपपत्र दाखिल किया गया। इन आरोपियों में चार बांग्लादेशी नागरिक भी हैं। पिछले वर्ष दो अक्तूबर को बर्द्धमान जिले में खागरागढ़ में एक मकान में विस्फोट होने से दो लोग मारे गए थे। पश्चिम बंगाल सरकार ने इसकी सीआईडी से जांच कराने के आदेश दिये थे लेकिन बाद में विस्फोट के पीछे अंतरराष्ट्रीय आतंकियों का हाथ होने का पता लगने पर जांच एनआईए को सौंप दी गई थी।