कर्नाटक में होसुर के निकट रेल दुर्घटना में नौ लोगों की मौत।

बंगलौर सिटी-एर्णाकुलम इंटरसिटी एक्सप्रेस रेलगाड़ी के आज सवेरे पटरी से उतर जाने से 9 लोग मारे गए हैं और 19 घायल हुए हैं। बंगलौर सिटी-सलेम खण्ड पर आनेकल रोड और होसुर के बीच गाड़ी के नौ डिब्बे पटरी से उतर गए।
रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने मारे गए लोगों के प्रति शोक व्यक्त किया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिवार को दो लाख रुपये और गम्भीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये देने की घोषणा की है। अन्य घायलों को 20-20 हजार रुपये दिए जाएंगे। सहायता और जानकारी के लिए बेंगलूरू में हेल्प लाईन भी शुरू की गई है नम्बर है- 0 9 4 8 0 9 0 5 9 9, 0 8 0 2 2 3 7 1 1 6 6, और 0 9 7 3 1 6 6 6 7 5 1 दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए रेलवे सुरक्षा दक्षिणी सर्किल के आयुक्त के नेतृत्व में जांच के आदेश दिए गए हैं।