काबुल में एक अतिथि गृह पर हुए हमले में चार भारतीयों सहित 14 लोगों की मौत।

अफगानिस्तान में काबुल में कल रात हुए आतंकी हमले में चार भारतीयों सहित 14 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में पांच विदेशी हैं। काबुल में भारतीय दूतावास के अधिकारियों के अनुसार मारे गये भारतीयों में से दो लेखाकार, एक महावाणिज्य दूत और एक गैर सरकारी संगठन का कार्यकर्ता था। उन्होंने बताया कि शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। अफगान अधिकारियों की मदद से शवों को भारत लाया जाएगा। अफगानिस्तान में भारतीय दूतावास ने लोगों को जानकारी और सहायता के लिए नियंत्रण कक्ष स्थापित किया है। इसका नम्बर है- 00-93-705127863, 00-93-706879275 और 00-93-700275418 तालिबान ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।