केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर दस हजार रूपये का जुर्माना लगाया

राजधानी की एक अदालत ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के खिलाफ मानहानि के मुकदमे से संबंधित मामले में केन्द्रीय मंत्री नितिन गडकरी पर दस हजार रूपये का लागत खर्च भुगतान करने का आदेश दिया है।
मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट गोमती मनोचा ने कहा कि श्री गडकरी ने आज नि र्धारित सुनवाई के तीन दिन पहले तक न्यायालय के आदेशानुसार शपथ पत्र नहीं दाखिल किया । न्यायालय ने कहा कि यह शपथ पत्र केजरीवाल के वकील को तीन दिन पहले दिया जाना था, जो नहीं दिया जा सका।