केन्द्र ने स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्यों की तैयारियों की कल समीक्षा की

केन्द्र ने स्वाइन फ्लू से प्रभावित राज्यों की तैयारियों की कल समीक्षा की और इससे निपटने के लिए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। स्वास्थ्य मंत्रालय के सचिव डॉ. अरूण कुमार पांडा ने नई दिल्ली में विडियो कान्फ्रेंसिंग
के जरिए आंध्र प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, तेलंगाना, हरियाणा, तमिलनाडु और ओडिशा के स्वास्थ्य अधिकारियों से स्थिति का जायजा लिया। गुजरात में स्वाइन फ्लू से कल चार और लोगों की मौत के साथ इस वर्ष राज्य में एच-वन-एन-वन से मरने वालों की कुल संख्या 66 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के अनेक प्रयासों के बावजूद राज्य में स्वाइन फ्लू के नये मामलों में लगातार वृद्धि जारी है। कल सामने आए स्वाइन फ्लू के नये 73 मामलों में से बीस मामले अकेले कच्छ ज़िले में दर्ज किये गए। अहमदाबाद, वडोदरा और सूरत में भी कल दस से अधिक नये मामले सामने आए। राज्य सरकार ने लोगों में जागरूकता के लिए अभियान छेड़ रखा है। इसके लिए दस हजार से अधिक आशा बहनें और स्वास्थ्य कर्मचारियों को विशेष तालीम दी गई है।