केन्या में एक विश्वविद्यालय में कल सोमालिया के शेबाब इस्लामी गुट के हमले में कम से कम 147 छात्र मारे गए।

केन्या में एक विश्वविद्यालय में कल सोमालिया के शेबाब इस्लामी गुट के हमले में 147 छात्र मारे गए। नकाबपोश बंदूकधारी हथगोले फेंकते हुए और स्वचालित राइफलों से गोलीबारी करते हुए पश्चिमोत्तर शहर गैरीसा के विश्वविद्यालय में घुस गए। घटना के समय छात्र सो रहे थे। गैरीसा हमले की पुष्टि करते हुए राष्ट्रीय आपदा कार्रवाई केन्द्र ने एक बयान में बताया है कि सभी हमलावर मार दिए गए हैं। यह कार्रवाई16 घंटे तक चली।