गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पी सी पांडे तुलसीराम प्रजापति फर्जी मुठभेड़ मामले में बरी।

मुंबई की सीबीआई अदालत ने गैंग्स्टर सोहराबुद्दीन शेख के सहयोगी तुलसीराम प्रजापति की फर्जी मुठभेड में मौत के सिलसिले में गुजरात के पूर्व पुलिस प्रमुख पी सी पांडे को बरी कर दिया है।
विशेष न्यायाधीश एम बी गोस्वामी ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा मंजूरी नहीं दिये जाने के कारण उनके खिलाफ लगाये गये आरोप हटा लिये गये हैं। अदालत ने पिछले महीने भाजपा अध्यक्ष अमित शाह को भी सोहराबुद्दीन शेख और प्रजापति मामलों में बरी कर दिया था। सोहराबुद्दीन शेख नवंबर 2005 में गांधीनगर के पास एक फर्जी मुठभेड़ में मारा गया था। उसका सहयोगी और मुठभेड़ का चश्मदीद गवाह तुलसीराम प्रजापति दिसंबर 2006 में गुजरात के बनासकांठा जिले में कथित रूप से पुलिस द्वारा मारा गया था। सोहराबुद्दीन की मौत का मामला दिसंबर 2012 में सीबीआई के निवेदन पर मुंबई स्थानांतरित कर दिया गया था। उच्चतम न्यायालय ने 2013 में प्रजापति की मुठभेड़ में मृत्यु का मामला सोहराबुद्दीन के मामले के साथ जोड़ दिया था।