गोआ के ग्रामीण विकास मंत्री ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया।
गोआ के ग्रामीण विकास मंत्री फ्रांसिस्को उर्फ मिकी पाचेको ने मुख्यमंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर को आज अपना इस्तीफा सौंप दिया। गोआ विकास पार्टी के महासचिव लिंडन मोंटेरो ने श्री मिकी पाचेको के मंत्रिमण्डल से इस्तीफे की पुष्टि की है। मुख्यमंत्री कार्यालय के अनुसार श्री पारसेकर ने इस्तीफा मंजूर करके राज्यपाल के पास भेज दिया है। उच्चतम न्यायालय ने बम्बई उच्च न्यायालय की गोआ पीठ के खिलाफ दायर विशेष अनुमति याचिका सोमवार को नामंजूर कर दी थी। श्री पाचेको के खिलाफ 2006 में बिजली विभाग के एक जूनियर इंजीनियर पर हमला करने का आरोप है। इसकेलिए अब उन्हें छह महीने की जेल हो सकती है। श्री पाचेको दक्षिण गोआ के नूवेम निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं और सत्तारूढ़ गठबंधन में भाजपा की सहयोगी गोआ विकास पार्टी के प्रमुख हैं। पिछले वर्ष नवम्बर में मंत्रिमण्डल के विस्तार के समय श्री पाचेको को मंत्री बनाया गया था।