गोपनीय दस्तावेज लीक करने के सिलसिले में एक पूर्व पत्रकार सहित दो और लोग गिरफ्तार।

दिल्ली पुलिस ने पैट्रोलियम मंत्रालय से गोपनीय दस्तावेज लीक होने के सिलसिले में आज दो ऊर्जा सलाहकारों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने प्रयास जैन और एक पूर्व पत्रकार शांतनु सैकिया को गिरफ्तार किया।
इन दोनों ऊर्जा सलाहकारों ने चोरी के दस्तावेज प्राप्त किये थे। इन्हें आज अदालत में पेश किया जायेगा। श्री बस्सी ने कहा कि जांच चल रही है और संबंधित अधिकारियों के साथ दस्तावेजों की जांच की जाएगी। पुलिस ने ऊर्जा कम्पनियों को गोपनीय सरकारी दस्तावेज पैसे लेकर लीक करने के आरोप में तेल मंत्रालय के दो कर्मचारियों और रिलांयस इंडस्ट्रीज के एक कर्मचारी को कल गिरफ्तार किया था। इस मामले में पैट्रोलियम मंत्रालय के चार कर्मचारियों सहित अब तक कुल सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। दिल्ली पुलिस ने कार्पोरेट जासूसी के इस मामले की जांच के लिए विशेष दल गठित किया है। पुलिस ने कुछ कम्पनियों के कार्यालयों पर भी छापे मारे है और दस्तावेज तथा कम्प्यूटर की हॉर्ड ड्राईव जब्त की हैं। तेल मूल्य, उत्खनन और आयात से संबंधित सरकारी दस्तावेज कथित रूप से ऊर्जा कम्पनियों और सलाहकारों को सौंपे गए थे। दस्तावेजों की चोरी के लिए पैट्रोलियम मंत्रालय में प्रवेश के लिए डुप्लीकेट चाबी, नकली पहचान पत्रों और प्रवेश पत्रों का इस्तेमाल किया गया। पैट्रोलियम मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान ने कहा है कि इसमें शामिल लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।