छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में 72 घंटे के दौरान माओवादियों के तीसरे बड़े हमले में चार सुरक्षाकर्मी शहीद।

छत्तीसगढ में माओवादियों ने एक बार फिर बस्तर क्षेत्र में सुरक्षाबलों पर हमला किया है। दंतेवाडा जिले में उन्होंने बारूदी सुरंग हटाने वाले वाहन को बम से उडा दिया है जिसमें चार सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं। दंतेवाडा से करीब 25 किलोमीटर दूर चोलनार के पास गश्त लगा रहे सुरक्षाकर्मियों पर माओवादियों ने घात लगाकर हमला किया।
पिछले तीन दिनों के दौरान माओवादियों द्वारा बस्तर क्षेत्र में किए गए तीन हमलों में सुरक्षाबल के 12 जवान शहीद हो गए हैं। शनिवार को माओवादियों ने सुकमा जिले में स्पेशल टास्क फोर्स पर घात लगाकर हमला किया जिसमे सात जवान शहीद हो गए। कल रात कांकेर जिले में हुए माओवादी हमले में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया वहीं आज दंतेवाड़ा जिले में माओवादियों ने एंडी लेंडमांइड व्हिकल को उड़ा दिया ऐसा लगता है कि माओवादी बहुत ही योजनाबद्ध ढंग से इन हमलों को अंजाम दे रहे हैं। विकल्प शुक्ला आकाशवाणी समाचार रायपुर।
अर्द्धसैनिक बल के नेतृत्व में सुरक्षा बलों ने माओवादियों को खदेडने के लिए पूरे इलाके में बडे पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।