जम्मू जिले में 50 फीसद सीटों पर भी जीत हासिल नहीं कर पाई भाजपा

ब्लाक डेवलपमेंट काउंसिल (बीडीसी) चुनाव में भारतीय जनता पार्टी के हाथ निराशा लगी है। पार्टी को जम्मू जिले में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद थी लेकिन पार्टी जिले में 50 फीसद सीटों पर जीत हासिल करने में भी नाकाम रही। जिले के कुल बीस ब्लाक में 11 ब्लाक पर निर्दलीय उम्मीदवारों ने जीत हासिल की। कई ब्लाक में भाजपा उम्मीदवारों व निर्दलीय उम्मीदवारों में कांटे की टक्कर भी हुई लेकिन जिले के अंतिम चुनाव नतीजों में निर्दलीय उम्मीदवारों का पलड़ा भाजपा उम्मीदवारों से भारी रहा।
जम्मू जिले में 99.5 फीसद मतदान हुआ। सुबह ग्यारह बजे तक पचास फीसद मतदान हो चुका था और अंत तक 99.5 फीसद मतदान हुआ। जिले में कुल 2703 मतदाता थे जिनमें 898 महिला मतदाता थी। इनमें से 2609 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। अखनूर, अरनिया, चौकी चौरा, खराह बल्ली, खौड़, मैरा मांदरिया, मथवार, नगरोटा, परगवाल, आरएसपुरा व समवां में 100 फीसद मतदान हुआ।
ब्लाक विजयी उम्मीदवार पार्टी
अखनूर किरण पवार निर्दलीय
अरनिया कुलदीप राज भाजपा
भलवाल कुलदीप राज निर्दलीय
भलवाल ब्राह्मणा नेहा राजपूत भाजपा
बिश्नाह सुरजीत कुमार भाजपा
चौकी चौरा राहुल शर्मा भाजपा
डंसाल रीना निर्दलीय
खराह बल्ली द्वारका नाथ निर्दलीय
खौड़ बलबीर सिंह निर्दलीय
मैरा मांदरिया सुषमा देवी भाजपा
फ्लायां मंडाल मदन लाल निर्दलीय
मढ़ सुरेंद्र कुमार भाजपा
मथवार शरिफां बीबी निर्दलीय
मीरां साहिब दलीप कुमार भाजपा
नगरोटा रहमत अली निर्दलीय
परगवाल निशा कुमारी भाजपा
आरएसपुरा तरसेम कुमार निर्दलीय
समवां परवीन कुमार निर्दलीय
सतवारी नाजिरा बीबी निर्दलीय
सुचेतगढ़ तरसेम सिंह भाजपा
ब्लाक मतदान प्रतिशत
अखनूर 100
अरनिया 100
भलवाल 99.5
भलवाल ब्राह्मणा 99.2
बिश्नाह 99.2
चौकी चौरा 100
डंसाल 99.2
खराह बल्ली 100
खौड़ 100
मैरा मांदरिया 100
फ्लायां मंडाल 98.9
मढ़ 99.2
मथवार 100
मीरां साहिब 98.6
नगरोटा 100
परगवाल 100
आरएसपुरा 100
समवां 100
सतवारी 98.8
सुचेतगढ़ 99.5
Leave a Reply