जम्मू कश्मीर में अरनिया में मुठभेड़ समाप्त

जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों ने आज भारत-पाकिस्तान अंतर्राष्ट्रीय सीमा के निकट जम्मू के आर एस पुरा सेक्टर में पिंडीकठार क्षेत्र में एक बंकर में छिपे चारों आतंकवादियों को मार गिराया है।इनमें से तीन आतंकी कल मारे गए थे।
मुठभेड़ में सेना के तीन जवानों सहित पांच नागरिकों की भी मृत्यु हो गई है। प्रतिरक्षक सूत्रों के अनुसार सुरक्षाबलों का अभियान संपन्न हो गया है। सभी चारों आंतकी मारे गए हैं। मारे गए उग्रवादियों जिनकी पहचान अभी सुनिश्चित नहीं हो पाई है। एके-4 बंदूकों समेत भारी मात्रा में असला और गोलाबारूद बरामद किया गया है।