जालंधर. टीम इंडिया के ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह जल्द ही शादी कर सकते हैं। पिछले शुक्रवार को अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट करने वाले भज्जी ने अपने फ्रेंड्स से शादी में भांगड़ा करने के लिए तैयार रहने को कहा है। हरभजन सिंह की पिछले महीने ही लंबे समय बाद टेस्ट टीम में वापसी हुई थी। उन्हें जिम्बाव्बे टूर के लिए भी टीम में सिलेक्ट किया गया है।
भज्जी ने खुद किया इशारा
सूत्रों के अनुसार, जालंधर के छोटी बारदारी क्षेत्र में अपनी बर्थडे पार्टी के दौरान भज्जी ने खुद दोस्तों को शादी के बारे में इशारा किया। भज्जी ने दोस्तों से कहा, “शादी और भांगड़ा के लिए भी तैयार रहो।” वैसे, खास बात यह भी है कि भज्जी के बर्थडे पर ही उनकी गर्लफ्रेंड गीता बसरा की फिल्म ‘सेकंड हैंड हसबैंड’ रिलीज हुई है। इस फिल्म में हरभजन भी गेस्ट रोल में हैं।
दोस्तों ने किया बर्थडे विश
भज्जी को बर्थडे विश करने वालों में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर, युवराज सिंह, सुरैश रैना, बॉक्सर विजेंदर सिंह, अभिषेक बच्चन और गर्लफ्रेंड गीता बसरा के नाम शामिल हैं। भज्जी और गीता ने कभी सार्वजनिक रूप से अपनी रिलेशनशिप का खुलासा नहीं किया, लेकिन इस ऑफ स्पिनर के करीबी गीता को ‘भाभीजी’ कहते हैं। दोनों हाल ही में कपिल शर्मा के शो में भी नजर आए थे।