तेलंगाना में TRS की शानदार जीत,KCR कल ले सकते हैं CM पद की शपथ

तेलंगाना में केसीआर की टीम ने शानदार जीत हासिल की है. खबरों की माने तो गुरुवार को केसीआर सीएम पद की शपथ ले सकते हैं.
प्रदेश की 119 विधानसभा सीटों पर सात दिसंबर को हुए चुनावों के लिये मतगणना मंगलवार सुबह आठ बजे शुरू हुई. टीआरएस अध्यक्ष और कार्यवाहक मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने चुनावों में अपनी पार्टी का प्रभावशाली तरीके से नेतृत्व किया और खुद गजवेल सीट पर 51 हजार से ज्यादा मतों के अंतर से चुनाव जीता.
उनके बेटे और मंत्री के टी रामा राव सिरसिला क्षेत्र से विजेता बने. उन्होंने अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस उम्मीदवार के के महेंद्र रेड्डी को हराया. चंद्रशेखर राव के रिश्तेदार और कैबिनेट मंत्री टी हरीश राव ने सिद्धपेट सीट से भारी अंतर से जीत दर्ज की. उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी तेलंगाना जन समिति (टीजेएस) के भवानी रेड्डी को करारी शिकस्त दी.
पश्चिम बंगाल, बिहार और कर्नाटक के मुख्यमंत्रियों- ममता बनर्जी, नीतीश कुमार और एच डी कुमारस्वामी- ने केसीआर को इस जीत के लिये बधाई दी. आंध्र प्रदेश विधानसभा में विपक्ष के नेता जगन मोहन रेड्डी ने भी केसीआर को बधाई दी.
Leave a Reply