दस नर्सें और दो बच्चे कल तड़के ढाई बजे कोच्चि पहुंच जाएंगी

युद्धग्रस्त लीबिया से मुक्त कराके लाई जा रही दस नर्सें और दो बच्चे कल तड़के ढाई बजे कोच्चि पहुंच जाएंगी। ट्युनिशिया के रास्ते आ रही ये नर्सें दोहा पहुंच गई हैं और वहां से कोच्चि के लिए रवाना होंगी।
गैर केरलाई मामलों के केरल सरकार के विभाग नोरका के अनुसार लीबिया से कल मुक्त कराके 34 लोगों को ट्युनिशिया पहुंचाया गया। इस दल के शेष 22 लोग उन बीस अन्य व्यक्तियों में शामिल हो जाएंगे, जिन्हें लीबिया से छुड़ाया गया था और ये सभी रविवार सवेरे दुबई होते हुए कोझिकोड पहुंचेंगे।