दिल्ली, हरियाणा और तेलंगाना में स्वाइन फ्लू के लगभग 70 नये मामले सामने आए

दिल्ली में कल स्वाइन फ्लू के 26 नये मामले सामने आए। इस तरह अब तक इस बीमारी के मामलों की संख्या बढ़कर 285 हो गयी है। स्वाइन फ्लू के इलाज के लिए 18 नामित अस्पतालों में दवाओं का पर्याप्त भंडार उपलब्ध है
और इससे निपटने के लिए सभी इंतजाम किए गए हैं। हरियाणा में अब तक स्वाइन फ्लू के 41 मामले सामने आए हैं। इनमें से सात लोगों के मरने की खबर है। स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव रामनिवास ने कल चंडीगढ में सभी जिलों के चिकित्सा अधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग में यह जानकारी दी। उधर, राजस्थान में पिछले 27 दिनों में स्वाइन फ्लू से 27 लोगों की मौत हो गई है। 383 मरीजों की जांच में 113 लोगों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि की गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने नमूनों को इकट्ठा करने और उनकी जांच के लिए अनेक कदम उठाए हैं।