दिल्ली के लोगों ने एक नई पार्टी के साथ प्रयोग किया था लेकिन यह उन्हें बहुत मंहगा पडा

वित्तमंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि दिल्ली के लोगों ने विधानसभा चुनाव में एक नई पार्टी के साथ प्रयोग किया था लेकिन यह उन्हें बहुत मंहगा पडा क्योंकि इस पार्टी के राजनीतिक एजेंडा में शासन है ही नहीं । उन्होंने ये बात आज पार्टी के एक समारोह में कही। जो दिल्ली में पिछले कुछ महीनों में हो रहा है उससे लगता है कि आने वाले वर्ष बहुत पीड़ा के होने वाले हैं और दिल्ली में सरकार चले और जन हित के लिए चले मैं तो चाहूंगा कि इतना बड़ा मेनडेट मिला है आम आदमी पार्टी की सरकार का वो अपनी जिम्मेवारी को समझे। इस बीच आम आदमी पार्टी के नेता आशुतोष ने श्री जेटली की टिप्पणी के जवाब में कहा है कि इससे भाजपा की हताशा और उसके लोकतंत्र विरोधी रवैये का पता चलता है।