दोपहर बाद के कारोबार में सेंसेक्स में उतार चढ़ाव

बम्बई शेयर बाजार में आज उतार-चढ़ाव जारी है। अब से कुछ देर पहले यह –118 अंक की गिरावट के साथ -29 हजार 450 पर था। शुरूआती कारोबार में यह 58 अंक से अधिक की गिरावट के साथ 29 हजार 512 पर आ गया था।
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी अब से थोड़ी देर पहले —27 अंक घटकर 8 हजार 882 पर आ गया। सुबह यह आठ हजार 900 पर खुला था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया दस पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 61 रूपये 51 पैसे का बोला गया।