नहीं चलती थी रिमोट कंट्रोल से मेरी सरकारः मनमोहन सिंह

मनमोहन सिंह मध्यप्रदेश में बोलते हुए वर्तमान सरकार पर निशाना साधा. सिंह ने कहा कि शिवराज सिंह चौहान इस बात की गवाही देंगे कि मेरी पूर्ववर्ती सरकार ने मध्यप्रदेश से कभी भेदभाव नहीं किया.
मनमोहन सिंह ने कहा कि मोदी सरकार में बड़े राष्ट्रीय संस्थानों पर कब्जा करने की कोशिश की जा रही है. इसकी वजह से लोकतंत्र और कानून का राज खतरे में पड़ गया है. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और खामीयुक्त जीएसटी से असंगठित क्षेत्र को बहुत नुकसान हुआ है.
पूर्व पीएम ने कहा कि आरबीआई और वित्त मंत्रालय का रिश्ता बेहद नाजुक होता है. दोनों के बीच सामंजस्य और सौहार्द्र देश के लिए जरूरी है.
सिंह ने मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं महाघोटाला का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इससे छात्रों को नुकसान हुआ.
पूर्व पीएम ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार पर्याप्त रोजगार पैदा करने में नाकाम रही है. मोदी सरकार का हर साल दो करोड़ नौकरियां देने का वादा सिर्फ जुमला बन कर रह गया है.
राफेल का जिक्र करते हुए सिंह ने कहा कि मोदी सरकार राफेल मामले की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति नहीं बना रही है जिससे लगता है कि दाल में कुछ काला है.
Leave a Reply