पाकिस्तान में 31 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है

पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे के दौरान खैबर एजेंसी में हवाई हमलों में 31 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया गया है। रेडियो पाकिस्तान के अनुसार इन आतंकवादियों में कई आत्मघाती हमलावर भी शामिल हैं।
अधिकारियों ने बताया कि ये हमले खैबर कबायली जिले की तिराह घाटी के कोकी खेल इलाके में चल रहे सैन्य अभियान का हिस्सा हैं। चार आतंकवादी ठिकानों और एक आत्मघाती हमलावर प्रशिक्षण केंद्र को भी नष्ट कर दिया गया है। पाकिस्तान में आतंकवाद रोधी अदालत ने पांच आतंकियों सहित सात के खिलाफ फांसी के वॉरंट जारी किये हैं। इनमें चार आतंकवादी प्रतिबंधित गुट लश्करे-झांगवी के हैं। साम्प्रदायिक हिंसा के दो मामलों में अदालत ने कल ये वारंट जारी किये। अलकायदा के एक आतंकवादी के खिलाफ भी फांसी के वॉरंट जारी किये गए हैं। इसने कराची में अमरीकी वाणिज्य दूतावास के पास दो पुलिसकर्मियों की हत्या की थी। एक अन्य व्यक्ति ने सिंध हाईकोर्ट में एक वकील की हत्या कर दी थी। सातवें कैदी को एक लड़के के अपहरण के मामले में फांसी दी जा रही है। अदालत ने इन्हें 13, 14 और 15 जनवरी को फांसी देने की तारीख तय की है।