प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रेलवे के निजीकरण की संभावना से इनकार

प्रधानमंत्री ने रेलवे के निजीकरण की संभावना से इन्कार किया है। श्री नरेन्द्र मोदी ने स्पष्ट किया कि सरकार इस दिशा में नहीं बढ़ रही है। उन्होंने ट्रेड युनियनों से रेलवे में विदेशी निवेश से चिंतित नहीं होने का अनुरोध किया और कहा
कि विदेशी तथा निजी निवेश का उपयोग रेलवे के विकास में किया जाएगा, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाने में मदद मिलेगी। मुझसे ज्यादा इस रेलवे को कोई प्यार नहीं कर सकता और इसलिए ये जो गप चलाए जा रहे हैं। भाईयों और बहनों न ये हमारी इच्छा है, न इरादा है, न सोच है, हम इस दिशा में जा नहीं सकते आप चिंता मत कीजिए। रेलवे का प्राइवेटाइजेशन नहीं होने वाला है।