प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के तेजी से विकास के लिए रेल, सड़क और हवाई संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पूर्वोत्तर के तेजी से विकास के लिए रेल, सड़क और हवाई संपर्क बढ़ाने पर जोर दिया है। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास से देश को मजबूती मिलेगी।
प्रधानमंत्री ने ईटानगर में आज इन्दिरा गांधी पार्क में नाहरलगुन-नई दिल्ली वातानुकूलित रेलगाड़ी को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। उन्होंने अरूणाचल प्रदेश के 29वें स्थापना दिवस पर इस नई रेलगाड़ी को वहां के लोगों के लिए तोहफा बताया। श्री मोदी ने कहा कि अरूणाचल प्रदेश अब न केवल देश की राजधानी से बल्कि पूरे देश से जुड़ गया है। प्रधानमंत्री ने कहा कि केन्द्र सरकार पूर्वोत्तर के लोगों की समस्याओं को सुलझाने पर विशेष ध्यान दे रही है।