प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को आपदा प्रबंधन पर संयुक्त अभ्यास करने का प्रस्ताव दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रस्ताव किया है कि सार्क देशों को आपदा राहत और बचाव के लिए नियमित रूप से संयुक्त अभ्यास करना चाहिए। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज़ शरीफ के साथ आज टेलीफोन पर बातचीत में श्री मोदी ने कहा कि सार्क देश आपदा के लिए तैयार रहकर नुकसान को कम कर सकते हैं। श्री शरीफ ने हाल के भूकम्प में मारे गए लोगों के प्रति शोक प्रकट करने के लिए श्री मोदी से बातचीत की थी। दोनों नेताओं ने बेमौसम की बारिश और फसलों पर इसके असर के बारे में भी चर्चा की। श्री शरीफ ने नेपाल में राहत उपायों के लिए भारत के प्रयासों की सराहना की।