भारतीय महिलाओं ने आखिरकार जीत हासिल की।

विश्व शतरंज प्रतियोगिता में कई अवसर गंवाने के बाद भारतीय महिलाओं ने आखिरकार जीत हासिल की। चीन के चेंगदू में चल रही प्रतियोगिता में उन्होंने कल अमरीका को पांचवें दौर में 3-1 से हरा दिया। ग्रैंड मास्टर कोनेरू हम्पी ने तैतेव अब्राहमयान को जबकि सौम्या स्वामिनाथन ने अलिसा मेलेखिना को हराया।