हरारे. भारत आैर जिम्बाब्वे अब ट्वेंटी-20 सीरीज में आमने-सामने होंगे। दो मैचों की सीरीज का पहला मैच शुक्रवार को भारतीय समय अनुसार शाम 4.30 बजे खेला जाएगा। भारतीय टीम मेहमान टीम से वनडे क्रिकेट सीरीज 3-0 से जीतने के बाद उत्साहित है। कप्तान अजिंक्य रहाणे को जीत का पूरा भरोसा है। भारतीय टीम में कुछ खिलाड़ी ही हैं, जिन्हें जिम्बाब्वे में खेलने का अनुभव है। लेकिन इसके बावूजद टीम के गैर अनुभवी खिलाड़ियों ने भी वनडे सीरीज में कमाल का प्रदर्शन कर किसी उलटफेर से बचने का पूरा प्रयास किया और वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप कराने में मदद की।
इन खिलाड़ियों पर रहेगी नजरः
मनीष पांडेः डेब्यू करने वाले प्लेयर मनीष पांडे हों या युवा केदार जाधव, सभी ने अपनी उपयोगिता साबित की है। मनीष ने तीसरे वनडे में डेब्यू किया और 71 रन की जबरदस्त अर्धशतकीय पारी खेली।
केदार जाधवः जाधव तीन मैचों में कुल 126 रन बनाकर अहम बल्लेबाज बन गए हैं। तीसरे मैच में उन्होंने 105 रन (नॉटआउट) की यादगार पारी खेली थी।
ऐसे में ट्वेंटी-20 मैच में भी मनीष और केदार से काफी उम्मीदें होंगी। खास बात यह है कि मिडल ऑर्डर में 5वें से 6वें नंबर पर बैटिंग के बावजूद इन्होंने पूरे आत्मविश्वास के साथ पिछले मैच में स्कोर किया।
स्टुअर्ट बिन्नीः इसके अलावा, स्टुअर्ट बिन्नी ने भी पिछले मैचों में अच्छा प्रदर्शन किया और 120 रन बनाकर वह तीसरे सर्वाधिक रन स्कोरर हैं, जिसमें 77 रन की अर्धशतकीय पारी अहम है।