भारत में आईएसआईएस पर प्रतिबंध

केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि खूंखार आतंकवादी संगठन- आई एस आई एस पर देश में अवैध गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत प्रतिबंध लगा दिया गया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राष्ट्र द्वारा प्रतिबंधित किया
जा रहा आई एस आई एस देश में स्वत: गैर कानूनी घोषित है। गृहमंत्री ने कल लोकसभा में आई एस आई एस की चुनौती के बारे में सरकार द्वारा उठाये गए कदमों से संबंधित पूरक प्रश्नों का जवाब दे रहे थे। श्री सिंह ने कहा कि सरकार आई एस आई एस की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखे हुए है। उन्होंने अल्पसंख्यक समुदाय के उन परिवारों की सराहना की, जिन्होंने आई एस आई एस की गतिविधियों को समर्थन देने से अपने बच्चों को हतोत्साहित किया है। गृहमंत्री ने सदन को आश्वासन दिया कि संदिग्ध आतंकवादी गतिविधियों के सिलसिले में अल्पसंख्यक समुदाय के किसी निर्दोष व्यक्ति को हिरासत में नहीं लिया जाएगा।