मंजूनाथ की हत्या के मामले में छह दोषियों को आजीवन कारवास की सजा सुनाई

उच्चतम न्यायालय ने इंडियन ऑयल कार्पोरेशन के ब्रिकी प्रबंधक एस मंजूनाथ की हत्या के मामले में छह दोषियों को आजीवन कारवास की सजा सुनाई है। मंजूनाथ उत्तर प्रदेश में लखीमपुर खेरी में तेल माफिया पर नजर रख रहे थे। इस फैसले में छह लोगों को दोषी ठहराया गया था और दो को दोषमुक्त कर दिया गया था। मंजूनाथ नवंबर 2005 में तेल में मिलावट की जांच के लिए नमूने लेने पेट्रोल पम्प पर गए तो उनकी हत्या कर दी गई।