मणिपुर में बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए

मणिपुर में आज सुबह एक जबरदस्त बम विस्फोट में दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए। पुलिस ने बताया है कि इंफाल सिटी थाना के अंतर्गत थंगमेबांद में एबीसी गोदाम और मोटबंग पार्किंग के समीप
आज सुबह लगभग छह बजे यह घटना हुई। खबर है कि यह बम पार्किंग के पास एक दुकान के सामने रखा गया था। एक व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यक्ति की मृत्यु इंफाल में अस्पताल ले जाते समय हुई। अभी तक किसी आतंकवादी गुट ने विस्फोट की जिम्मेदारी नहीं ली है।