‘मन की बात’ में श्री नरेन्द्र मोदी नशीले पदार्थों की लत की समस्या पर चर्चा करेंगे

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इस रविवार को आकाशवाणी के माध्यम से विभिन्न मुद्दों पर लोगों को संबोधित करेंगे। रेडियो पर श्री मोदी का यह तीसरा संबोधन होगा। अपने इस कार्यक्रम ‘मन की बात’ में श्री नरेन्द्र मोदी नशीले पदार्थों
की लत की समस्या पर चर्चा करेंगे। पिछले संबोधन में श्री मोदी ने कहा था कि बड़ी संख्या में लोगों ने उनसे इस मुद्दे पर बात करने को कहा है जिसे वे स्वयं भी बहुत गंभीर मानते हैं। यह newsonair.nic.in वेबसाइट पर भी उपलब्ध होगा।