महाराष्ट्र में पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने अरविंद केजरीवाल की कार्यशैली के विरोध में पार्टी छोड़ी।

महाराष्ट्र से आम आदमी पार्टी के लगभग साढे तीन सौ नेता और कार्यकर्ताओं ने पार्टी चलाने के श्री केजरीवाल के तौर-तरीकों से नाराज होकर आज पार्टी से त्याग पत्र दे दिया। महाराष्ट्र के 350 आप कार्यकर्ता तथा नेताओं ने आज पार्टी से इस्तीफा दिया इन सभी नेताओं का समर्थन अब पार्टी के निष्कासित नेता योगेन्द्र यादव तथा प्रशांत भूषण को रहेगा, ऐसा उनके नेता मारूति भापकर ने कहा है। लेकिन इन कार्यकर्ता एवं नेताओं इस्तीफों की वजह से पार्टी को कोई नुकसान नहीं होगा ऐसा आप के वरिष्ठ नेताओं का दावा है।