मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति और विपक्ष के नेता मोहम्मद नशीद आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार।

मालदीव में पुलिस ने पूर्व राष्ट्रपति और मालदीव की डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता मोहम्मद नशीद को आतंकवाद के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है। आज तीसरे पहर श्री नशीद और उनकी पार्टी के अध्यक्ष अली वहीद
को गिरफ्तार किया गया। ये गिरफ्तारी वर्ष 2012 के मामले में की गई है जब श्री नशीद ने राष्ट्रपति के तौर पर आपराधिक मामलों की अदालत के न्यायाधीश को हिरासत में लिए जाने का आदेश दिया था। मालदीव की सरकार ने बताया है कि इस मुकदमे की सुनवाई से पहले श्री नशीद को देश से बाहर जाने से रोकने के लिए ये कार्रवाई की गई है। कल से अदालत में संबंधित मामले की सुनवाई हो रही है। राजधानी माले में तनाव बढ़ गया है। श्री नशीद के सैंकड़ों समर्थक उनके निवास के बाहर एकत्र हैं।