मोहरा में सेना के शिविर पर आतंकवादी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद

जम्मू-कश्मीर में बारामूला जिले के मोहरा इलाके में आज तड़के सेना के एक शिविर पर आतंकी हमले में सात सुरक्षाकर्मी शहीद हो गए और चार आतंकवादी मारे गए। आतंकवादियों ने करीब तीन बजकर दस मिनट पर हमला किया।
सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच हुई भीषण गोलीबारी में दो आई सी रैंक के अधिकारियों सहित चार जवान और तीन पुलिसकर्मी शहीद हो गए। आज प्रात: पांच से छह फिदायीनो ने मोहरा में अंधेरे की आड़ में एक कैम्प पर धावा बोला। कैम्प में प्रवेश करने से पहले फिदायीन ने पहले कैम्प की तरफ ग्रेनेड फैंके और फिर अंधाधुंध गोलियां बरसाईं। कैम्प के बाहर मिलिटेंटों की फायरिंग से जम्मू कश्मीर पुलिस के एक असिस्टेंट सब इंसपेक्टर समेत तीन पुलिस कर्मचारी मारे गए। मिलिटेंटों की तरफ से सेना के एक कैंप पर हमला तीसरे चरण के मतदान से ठीक चार दिन पहले हुआ है। जिला बारामुला में उड़ी समेत सात विधानसभा क्षेत्रों में नौ दिसंबर को वोट डाले जाने हैं। फिलहाल फायरिंग बंद हो गई है। पुलिस और सेना ने पूरे इलाके की घेराबंदी करके तलाशी अभियान शुरू किया है।