रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 113 रूपये घटी

बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेन्डर की कीमत में आज एक सौ तेरह रूपये प्रति सिलेंडर की कमी की गई है। जेट ईंधन के मूल्य में भी चार दशमलव एक प्रतिशत की कमी की गई है।
ऐसा अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में तेल के मूल्य में गिरावट के मद्देनजर किया गया है। अब दिल्ली में चौदह किलो दो सौ ग्राम के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत सात सौ बावन रूपये होगी। इससे पहले इसकी कीमत आठ सौ पैंसठ रूपये थी। अगस्त से बिना सब्सिडी वाले रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार यह पांचवीं बार कमी की गई है।