राजस्थान: सरकार बनते ही दिखने लगी आपसी रार

Tatpar 25/11/2014
गणतंत्र दिवस के अवसर पर राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा के वरिष्ठ विधायक घनश्याम तिवाड़ी के बीच मतभेद खुलकर सामने दिखनेवाले हैं।
26 जनवरी को शहर की छोटी चौपड़ पर पहली बार झंडा रोहण किया जाएगा। भाजपा के वरिष्ठ नेता घनश्याम तिवाड़ी के पुत्र अखिलेश तिवाड़ी ने 26 जनवरी को छोटी चौपड़ पर दिव्य भारत उद्घोष कार्यक्रम रखा है।
वहीं, भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर की ओर से गणतंत्र दिवस समारोह बड़ी चौपड़ पर मनाया जाता है, जिसमें प्रदेशाध्यक्ष झंडारोहण करते हैं। फिलहाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष का पद वसुंधरा राजे के पास ही है।
जानकारी के अनुसार भाजपा की ओर से 26 जनवरी को सुबह आठ बजे बड़ी चौपड़ पर झंडारोहण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के रूप में झंडारोहण करेंगी।
इधर, तिवाड़ी के पुत्र की ओर से 26 जनवरी को सुबह 11 बजे छोटी चौपड़ पर झंडारोहण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें विधायक घनश्याम तिवाड़ी के झंडारोहण किए जाने की संभावना है।
राजधानी में यह पहला मौका है जब किसी भी संगठन या राजनीतिक पार्टी से जनप्रतिनिधि की ओर से छोटी चौपड़ पर झंडारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।
चुनाव से पहले भी राजे-तिवाड़ी मतभेद सबके सामने आ चुके हैं। लंबे समय से दोनों एक मंच पर नहीं दिखे हैं।