राजस्थान में गुर्जर आरक्षण आंदोलन तेज हुआ।

राजस्थान सरकार से बातचीत बेनतीजा रहने के एक दिन बाद गुर्जर समाज के लोगों ने अपना आन्दोलन आज और तेज कर दिया। पांच प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर इन लोगों ने राज्य के कई भागों में राजमार्गों पर यातायात रोक दिया। आन्दोलनकारियों ने अपने नेताओं की गिरफ्तारी के विरोध में पूरे राज्य में आन्दोलन फैलाने की धमकी दी है।बृहस्पतिवार से शुरू हुए आन्दोलन में भरतपुर के पास दिल्ली-मुम्बई रेलमार्ग पर यातायात रूका हुआ है।
राजस्थान में आज प्रदर्शनकारियों ने दौसा जिले में सिकन्दरा के निकट जयपुर-आगरा राजमार्ग को बाधित किया। वहीं सवाईमाधोपुर जिले में सवाईमाधोपुर राजमार्ग छानगांव के निकट प्रदर्शनकारियों ने रोक दिया। दोनों राजमार्गों पर सभी प्रकार की परिवहन सेवाए रोक दी गई हैं। इधर, दिल्ली- मुंबई ट्रेक पर आंदोलनकारियों के जमा होने पर चौथे दिन भी रेलयातायात प्रभावित रहा। राजमार्ग और रेल मार्ग पर प्रभावित होने से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं आंदोलन से प्रभावित धौलपुर, करौली,भरतपुर और दौसा जिलों में प्रशासन द्वारा शांन्ति बनाये रखने के लिए अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात किए हैं।