लखनऊ में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है

उत्तरप्रदेश में लखनऊ में जहरीली शराब त्रासदी में मरने वालों की संख्या 31 हो गई है। सौ से अधिक लोगों का विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है। इस मामले में लखनऊ और उन्नाव के विभिन्न थानों में एफ आई आर दर्ज
की गई हैं। अब तक तीन लोगों के नाम सामने आए हैं। मुख्य आरोपी जुगनू को पहले ही गिरफ्तार कर लिया गया है। अपराधियों की धरपकड़ के लिए पुलिस के छह दल बनाये गये हैं। महानिरीक्षक ने बताया कि जब्त की गई शराब की थैलियों को प्रयोगशाला में जांच के लिए भेज दिया गया है। इस सिलसिले में तीन और अधिकारियों को निलंबित किए जाने से ऐसे अधिकारियों की संख्या 19 हो गई है।