शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में तृणमूल कांग्रेस भारी बहुमत की ओर।

पश्चिम बंगाल में नगरनिगम चुनाव में सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस ने 32 सीटें जीत ली है और कोलकाता नगरनिगम सहित 34 सीटों पर आगे चल रही है। मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने 5 और कांग्रेस ने 4 सीटें जीती हैं। नगरनिगम की 4 सीटों पर किसी को भी बहुमत नहीं मिला है।
तृणमूल कांग्रेस को 144 सदस्यों वाले कोलकाता नगरनिगम में 90 सीटों पर विजय मिली है। राज्य के 92 नगरनिगमों के चुनाव 18 और 25 अप्रैल को हुए थे।