शुक्रिया गुजरात, जो संसद नहीं कर सकी वो चुनाव ने कराया

नई दिल्ली. जीएसटी घटाने पर पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार पर तंज कसा। चिदंबरम ने ट्वीट करके कहा, “शुक्रिया गुजरात। जो काम संसद और कॉमन सेंस से नहीं हो सका वो वहां होने वाले चुनावों ने करा लिया।” बता दें कि मोदी सरकार ने शुक्रवार को 178 आइटम्स पर टैक्स घटाकर उन्हें 18% स्लैब में ला दिया है। यह फैसला जीएसटी काउंसिल की यह 23वीं मीटिंग में लिया गया।अरुण जेटली के मुताबिक इन नए रेट्स का फायदा 15 नवंबर से मिलना शुरू हो जाएगा। नरेंद्र मोदी ने इन बदलावों पर कहा कि इससे हमारे नागरिकों को भविष्य में फायदा होगा। बता दें कि कांग्रेस लंबे वक्त से जीएसटी रेट्स को लेकर अपनी विरोध करती आ रही है।
पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने किए 7 ट्वीट
– चिदंबरम ने लिखा, “कांग्रेस निर्दोष है। मेरा कोई दोष नहीं। आखिरकार 18% जीएसटी रेट को मान लिया गया है।”
– “अगर सरकार कई चीजों पर 28% से घटाकर 18% टैक्स कर रही है तो साफ है कि उसने देर से ही सही लेकिन सबक तो ले लिया।”
– “सरकार जीएसटी बिल पर राज्यसभा में डिबेट और वोटिंग पर बचती रही। लेकिन अब वे पब्लिक डोमेन में बहस से नहीं बच सकते।”
– “कांग्रेस शासित राज्यों के फाइनेंस मिनिस्टर्स ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में टैक्स स्लैब में बदलाव की बात रखी। आगरा, सूरत, तिरुपुर और दूसरे बिजनेस हब इस बात को देख रहे हैं।”
– “कांग्रेस पार्टी का अगला मकसद एक टैक्स रेट करना रहेगा।”
– “अगर सरकार कई चीजों पर 28% से घटाकर 18% टैक्स कर रही है तो साफ है कि उसने देर से ही सही लेकिन सबक तो ले लिया।”
– “सरकार जीएसटी बिल पर राज्यसभा में डिबेट और वोटिंग पर बचती रही। लेकिन अब वे पब्लिक डोमेन में बहस से नहीं बच सकते।”
– “कांग्रेस शासित राज्यों के फाइनेंस मिनिस्टर्स ने जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में टैक्स स्लैब में बदलाव की बात रखी। आगरा, सूरत, तिरुपुर और दूसरे बिजनेस हब इस बात को देख रहे हैं।”
– “कांग्रेस पार्टी का अगला मकसद एक टैक्स रेट करना रहेगा।”
जीएसटी की टैक्स स्लैब में किस तरह हुआ बदलाव
– जेटली ने बताया, ” 28% टैक्स कैटेगिरी में से 178 आइटम्स को 18% टैक्स स्लैब में लाया गया। 13 आइटम्स को 18% से 12% के टैक्स स्लैब में लाया गया। 6 आइटम्स को 18% से 5% के टैक्स स्लैब में लाया गया, 8 आइटम्स को 12% से 5% के टैक्स स्लैब लाया गया। इसके अलावा 6 आइटम्स को 5% से 0 की कैटेगरी में लाया गया है।”
जेटली ने कहा- अब सभी तरह के रेस्टोरेंट्स पर 5% जीएसटी लगाया जाएगा।
– जेटली ने बताया, ” 28% टैक्स कैटेगिरी में से 178 आइटम्स को 18% टैक्स स्लैब में लाया गया। 13 आइटम्स को 18% से 12% के टैक्स स्लैब में लाया गया। 6 आइटम्स को 18% से 5% के टैक्स स्लैब में लाया गया, 8 आइटम्स को 12% से 5% के टैक्स स्लैब लाया गया। इसके अलावा 6 आइटम्स को 5% से 0 की कैटेगरी में लाया गया है।”
जेटली ने कहा- अब सभी तरह के रेस्टोरेंट्स पर 5% जीएसटी लगाया जाएगा।
28% से 18% के स्लैब में कौन से आइटम्स आए?
– च्यूइंगगम, चॉकलेट, कॉफी, कस्टर्ड पाउडर, मार्बल और ग्रेनाइट, डेंटल हाईजीन प्रोडक्ट, पॉलिश और क्रीम, सैनेटरी वेयर्स, लेदर क्लोदिंग, आर्टिफीशियल फर, विंग्स, कुकर, स्टोव, आफ्टर शेव, डियोड्रेंट, डिटर्जेंट और वॉशिंग पाउडर, रेजर्स एंड ब्लेड्स, कटलरी, स्टोरेज वाटर हीटर, बैट्री, चश्मे, रिस्ट वॉच, मैट्रेस जैसे आइटम्स।
– च्यूइंगगम, चॉकलेट, कॉफी, कस्टर्ड पाउडर, मार्बल और ग्रेनाइट, डेंटल हाईजीन प्रोडक्ट, पॉलिश और क्रीम, सैनेटरी वेयर्स, लेदर क्लोदिंग, आर्टिफीशियल फर, विंग्स, कुकर, स्टोव, आफ्टर शेव, डियोड्रेंट, डिटर्जेंट और वॉशिंग पाउडर, रेजर्स एंड ब्लेड्स, कटलरी, स्टोरेज वाटर हीटर, बैट्री, चश्मे, रिस्ट वॉच, मैट्रेस जैसे आइटम्स।
Leave a Reply