साउथ कोरियन राष्ट्रपति को पसंद आई ‘मोदी जैकेट’ कहा- शुक्रिया..

पीएम नरेंद्र मोदी हमेसा अपने भाषणों और पहनावे के लिए चर्चा का विषय बने रहते हैं. वह जिस देश की यात्रा करते हैं वहां लोगों में उनकी दिवानगी देखने को मिलती है. ऐसी ही दिवानगी पीएम मोदी और उनके जैकेट के लिए साउथ कोरियन राष्ट्रपति मून जे इन में देखने को मिला. वह आजकल अपने ऑफिस मोदी की ही जैकेट पहनकर जाते हैं. इस बात की जानकारी भी उन्होंने खुद ट्वीट कर के दी है.
मून जे इन ने ट्वीट किया, ”मै अपने भारत दौरे के दौरान पीएम मोदी से कहा था कि वह उस जैकेट में बेहतरीन लगते हैं. और उन्होंने मेरे लिए मेरे नाप का जैकेट भेज दिया. मैं उनको इस व्यवहार के लिए शुक्रिया कहता हूं.”
मून जे इन ने आगे इस बात की जानकारी कि ये सभी भारतीय परंपरा के आधुनिक जैकेट हैं, जो ‘मोदी जैकेट’ के नाम से मशहूर हैं. अब ये आसानी से कोरिया में भी मिल सकते हैं. बता दें कि साउथ कोरिया के राष्ट्रपति मून कुछ दिन पहले ही भारत आए थे.
Leave a Reply