सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में दो पुलिस कर्मी निलम्बित

उत्तर प्रदेश के बदांयू जिले के मूसाझाग थाने में तैनात दो कांस्टेबलों को 14 वर्ष की एक बालिका के साथ कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म मामले में निलम्बित कर दिया गया है। इन कांस्टेबलों ने बालिका
को अपनी कार में उठाकर ले जाने के बाद थाने के भीतर दुष्कर्म किया और बाद में उसे देर रात उसके गांव के निकट फेंक दिया। बदांयू के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी कांस्टेबलों अविनाश यादव और वीरपाल यादव के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। बदायूं में गैंगरेप के फिर से हुए मामले में लोगों में भारी आक्रोश है। लेकिन पुलिस प्रशासन की त्वरित कार्रवाई से ये गुस्सा इस बार जनआक्रोश में नहीं बदला है।