सुनंदा पुष्कर हत्या मामले के आरोपियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की पुलिस की याचिका मंज़ूर

दिल्ली की एक अदालत ने सुनंदा पुष्कर हत्या मामले के आरोपियों का लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने की पुलिस की याचिका मंज़ूर कर ली है। इससे शशि थरूर के घरेलू सहायक नारायण सिंह, ड्राइवर बजरंगी और दोस्त संजय दीवान के लाइ डिटेक्टर टेस्ट का रास्ता साफ हो गया है। दिल्ली पुलिस प्रमुख बी.एस. बस्सी ने कहा कि इन तीनों का टेस्ट अदालत के दिशानिर्देशों के अनुरूप किया जाएगा। जब भी कोई इनवेस्टीगेशन में कोई भी प्रोसेस होता है वो कानून के मुताबिक ही है किया जाता है। तो पोलिग्राफ टेस्ट भी जो है कानून में इसके बारे में प्रक्रिया है उसी के हिसाब से इसको किया जाएगा। तो कोर्ट की जो भी डारेक्शन इसमें दी गई है उसको हम अच्छे से फॉलो करेंगे। जैसे ही कोई हमें तारीख मिल जाएगी एक्सपर्ट से तो उनको बुला लिया जाएगा।