सेंसेक्स में चार सौ से अधिक और निफ्टी में सौ से अधिक अंकों का उछाल

बम्बई शेयर बाजार के तीसरे पहर के कारोबार में सेन्सेक्स में चार सौ से अधिक और निफ्टी में एक सौ से अधिक अंक का उछाल आया है। शुरूआती कारोबार में यह 216 अंक के उछाल के साथ 27 हजार 724 पर खुला।
एशियाई बाजारों में मिले-जुले रूख के बीच, बैंकिंग,तेल, धातु और वाहन क्षेत्र के शेयरों की लिवाली की वजह से सेन्सेक्स में यह वृद्धि दर्ज हुई। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया दो पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर 63 रूपये 37 पैसे का बोला गया।