सेन्सेक्स में तीन सौ से अधिक अंक की गिरावट। 28 हजार के स्तर से भी नीचे।

बम्बई शेयर बाजार का संवेदी सूचकांक आज 28 हजार से भी नीचे चला गया। शुरूआती कारोबार में सेंसेक्स दो सौ 15 अंक की गिरावट के साथ 27 हजार 896 पर खुला।
सेंसेक्स में गिरावट लगातार जारी रही और दोपहर कारोबार में अब से कुछ देर पहले सेंसेक्स 458 अंक गिरकर 27 हजार 653 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 126 अंक गिरकर अब से कुछ देर पहले 8 हजार 404 पर आ गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में रूपया आज डॉलर के मुकाबले 31 पैसे कमजोर हुआ। एक डॉलर की कीमत 62 रूपये 64 पैसे बोली गई।