21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के प्रस्ताव पर संयुक्त राष्ट्र जल्द ही 21 जून को विश्व योग दिवस के रूप में घोषित करेगा। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज नई दिल्ली में एक समारोह में बताया कि तीन महीने पहले प्रधानमंत्री
ने विश्व समुदाय से अपील की थी कि भारत के योग के लिए विश्व योग दिवस मनाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इस प्रस्ताव का एक सौ सत्तर राष्ट्रों ने समर्थन किया है। श्रीमती स्वराज ने कहा कि योग केवल एक व्यायाम नहीं है बल्कि समृद्धि और अच्छे स्वास्थ्य का रास्ता है।