62 रूपये 18 पैसे प्रति डॉलर पर आ गया

बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स 91 अंक के उछाल के साथ 28 हजार 283 पर खुला। अब से कुछ देर पहले यह 225 अंक की वृद्धि के साथ 28 हजार 417 पर था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी
भी 64 अंक बढ़कर आठ हजार 615 पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में आज डॉलर के मुकाबले रूपया लगातार सातवें सत्र में 9 पैसे मजबूत होकर 62 रूपये 18 पैसे प्रति डॉलर पर आ गया।