AAP का बड़ा दांव, 1 लाख को देंगे पक्की नौकरी!

Tatpar 25/11/2014
लोगों को रिझाने की नई कोशिश
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ऐलान किया है कि दिल्ली सरकार में कॉन्ट्रैक्ट की सभी नौकरियों को स्थाई किया जाएगा। केजरीवाल ने इस सिलसिले में नीतियां और गाइडलाइंस बनाने के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है।
कॉन्ट्रैक्ट पर काम कर रहे एक लाख से ज्यादा कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए सरकार ने कहा कि जब तक नए पैमाने के आधार पर भर्तियों की प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक काम कर रहे अस्थाई कर्मचारियों को हटाने पर रोक लगेगी।
सरकार ने किया समिति का गठन
इसके अलावा कमेटी में वित्त, विधि और शहरी विकास विभाग के सचिवों को भी जगह दी जाएगी। समिति को एक महीने के भीतर इस सिलसिले में पॉलिसी बनाने का जिम्मा सौंपा गया है।
आम आदमी पार्टी सरकार का कहना है, “समिति पॉलिसी बनाने और भर्ती प्रक्रिया को अंतिम रूप देते वक्त सभी कानूनी, तकनीकी और वित्तीय पहलुओं पर गौर करेगी। इन पदों को स्थाई बनाने के लिए भी समिति की ओर से वक्त तय किया जाएगा।”