PSLV-C 44 सैटेलाइट के सफल प्रक्षेपण पर पीएम मोदी ने दी बधाई

पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, ”PSLV के एक और सफल प्रक्षेपण के लिए अंतरिक्ष वैज्ञानिकों को हार्दिक बधाई. भारत के प्रतिभाशाली छात्रों द्वारा निर्मित कलामसैट ने कक्षा में प्रवेश किया.
बता दें कि 24 जनवरी रात 11 बजकर 37 मिनट पर श्रीहरिकोटा के सतीश धवन लॉन्च पैड से पीएसएलवी-सी44 को लॉन्च किया गया. पीएसएलवी-सी44 का सफलतापूर्वक प्रक्षेपण हुआ. इस बात की जानकारी इसरो ने ट्विटर दी.
इसरो एक के बाद एक नया इतिहास रच रहा है. यह इसरो के पीएसएलवी व्हीकल की 46वीं उड़ान थी. इस छात्रों ने बनाया था. जिससे कलामसैट और माइक्रोसैट-आर का नाम दिया गया. पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम के नाम पर इसका नाम कलामसैट रखा गया है. यह पृथ्वी की तस्वीरें खिंचने के लिए बनाया गया है.
Leave a Reply