भोपाल। दुनिया के सबसे प्रसिद्ध और बड़े फटाफट क्रिकेट आईपीएल का 15 संस्करण एक बार फिर से कोरोना की दस्तक से दुविधा में पड़ गया है। जहां बिगत वर्ष 14 सीजन को कोरोना के कारण बीच में ही रोकना पड़ा था और बांकी के मैचों को बाद में करया गया था। ठीक यही सूरते हाल अब बनते दिखाई दे रहे है। जहां दिल्ली कैपीटल के फीजियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से पूरी टीम को कोरेन्टाईन किया गया है। वहीं खबर है कि एक विदेशी खिलाड़ी की रिपोर्ट भी पॉजिटिब आई है। ऐसे में आगामी 20 अप्रैल को होने वाले मैंच पर स्थगन का खतरा मण्डरा रहा है। गौरतलब हो कि विगत वर्ष भी कोलकत्ता नाईट राईडर के वरूण चक्रवर्ती सहित चैन्ई सुपर किंगस के बॉलिग कोच एल बालाजी भी कोरोना पॉजिटब होने के चलते आईपीएल के 14 संसकरण को बीच में ही रोकना पड़ा था। ठीक वैसे हालात अब निर्मित होते दिखाई दे रहे है। 2022 में कोरोना वायरस का नया कोविड केस मिला था। दिल्ली कैपिटल्स के फिजियो पैट्रिक फरहार्ट कोविड-19 जांच में पॉजिटिव पाए गए थे, जिसके बाद सोमवार को पूरी टीम अपने होटल में ही क्वारंटाइन हो गई है. बता दें कि क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार पैट्रिक के बाद अब एक और दिल्ली का खिलाड़ी कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया है। दिल्ली टीम का अगला मैच पुणे में पंजाब किंग्स के खिलाफ होना है। लेकिन इससे पहले ही टीम को आज यानी कि सोमवार को पूणे रवाना होना था. हालांकि इससे पहले ही उन्हें होटल में ही रोक दिया गया है और अब सभी खिलाडिय़ों का दो दिन तक कोरोना टेस्ट होगा. रिपोर्ट आने के बाद कोई फैसला मैच के ऊपर लिया जाना है।
आईपीएल पर छाएं कोरोना संकट के बादल, दिल्ली की टीम कोरेन्टाईन
(Visited 48 times, 1 visits today)